गैंगस्टर लंडा ने ली शिवसेना नेता सूरी की हत्या की जिम्मेदारी

News Alert
1 Min Read

चंडीगढ़: Ganster Landa (गैंगस्टर लंडा ) ने अमृतसर में शिवसेना  नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गैंगस्टर (Ganster) लंडा ने कहा है की सूरी को उसके भाइयों ने मारा है। पंजाब पुलिस की सुरक्षा लेने से कुछ नही होगा। सूरी को निपटा दिया गया और पुलिस कुछ नहीं कर पाई।

शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा

इस बीच पंजाब के DGP गौरव यादव ने देररात घटनास्थल (Incident) का दौरा किया। इसके बाद अमृतसर (Amritsar) में पुलिस अधिकारियों से बैठक में कानून-व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।

पुलिस ने सुबह अमृतसर (Amritsar) , होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, जालंधर आदि जिलों में नाके लगाकर बाहर से आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। सूरी के शव का आज पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया जाएगा।

Share This Article