Gangster Saroj Rai had Demanded Extortion: हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार तड़के गुरुग्राम और बिहार पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के कुख्यात इनामी गैंगस्टर सरोज राय (Gangster Saroj Rai) को एनकाउंटर में मार गिराया।
इस कार्रवाई में बिहार पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। मारे गए बदमाश पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम रखा था।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम और बिहार पुलिस के साथ Encounter में मारे गए 26 वर्षीय गैंगस्टर सरोज राय पर बिहार में 30 से ज्यादा मामले दर्ज थे।
सरोज गुरुग्राम में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। हाल ही में उसने बिहार के सीतामढ़ी से जदयू विधायक को धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी। उसके बाद से ही बिहार पुलिस की उसके पीछे लगी थी।
गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 4 बजे हुए एनकाउंटर में गैंगस्टर सरोज राय का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
ACP Crime ने बताया कि गुरुग्राम और बिहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय (Gangster Saroj Rai) की एनकाउंटर में मौत हो गई।
गुरुग्राम पुलिस ने कर दी नाकेबंदी
बिहार पुलिस की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है और मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करने वाला है।
इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास सरोज राय ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, पुलिस ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद मौक पर मौजूद पुलिस टीम ने जवाब में गोलियां चलाई, जिसमें सरोज राय की मौत हो गई। वहीं बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ACP ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि कुख्यात बदमाश सरोज राय बिहार में एक बड़ा गैंगस्टर था और पिछले काफी समय से उसने आतंक मचाया हुआ था।
यही नहीं उसके ऊपर करीब 30 से ज्यादा आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि बिहार के अलावा इसने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य इलाकों में भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है।