सिक्किम में ‘ओमीक्रोन’ को देखते हुए विदेशी नागरिकों के लिए नए आदेश जारी

News Aroma Media
1 Min Read

गंगटोक: सिक्किम सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ को देखते हुए नया आदेश जारी किया है। यह आदेश खासकर विदेशी नागरिकों के संबंध में है।

सिक्किम गृह विभाग के प्रधान सचिव आर. तेलांग द्वारा कल जारी नए आदेश में कहा गया है कि राज्य में आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए पास जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा गृह विभाग ने राज्य में जारी कोविड-19 प्रतिबंधों को भी 1 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ओमीक्रोन के मामले विशेष रूप से अफ्रीकी देशों में पाए गए हैं। इसे देखते हुए कई देशों ने अफ्रीकी देशों की उड़ानों पर रोक लगा दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article