BIT लालपुर सेंटर परिसर में बगीचे का उद्घाटन

डिप्टी मेयर ने BIT प्रबंधन को इस क्षेत्र को सुंदर बनाने में सहयोग करने और देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Deputy Mayor Sanjeev Vijayvargiya) की पहल पर BIT लालपुर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य (Dr Vandana Bhattacharya) ने परिसर में बगीचे का उद्घाटन किया।

मौके पर NSS के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव उपस्थित थे

डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) ने BIT प्रबंधन को इस क्षेत्र को सुंदर बनाने में सहयोग करने और देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि BIT लालपुर सेंटर (BIT Lalpur Center) के मुख्य गेट के अगल-बगल के क्षेत्रों को साफ सफाई कर NSS ने जो हरियाली लाई है, इसे बरकरार रखना होगा।

इस मौके पर NSS के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, प्रबंधन के शिक्षक और झारखंड परंपरा संस्कृति के जानकार डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ संजय कुमार, शांतनु सिन्हा, मनोज कुमार, सुभाशीष रॉय और कॉलेज के विद्यार्थी (Student) उपस्थित थे।

Share This Article