Raj Bhavan Garden: राजभवन उद्यान (Raj Bhavan Garden) का पहले दिन मंगलवार को 3469 लोगों ने दीदार किया। बच्चे, बुर्जग , युवक, युवतियां और महिलाएं सभी राजभवन के आकर्षक गुलाब, झूले, फाउंटेन, झरना और फलदार वृक्ष और औषधीय पेड़-पौधे के साथ मोबाइल से Selfi और तस्वीर लेते देखे गये।
राजभवन आम नागरिकों के भ्रमण के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खोला गया
राजभवन आम नागरिकों के भ्रमण के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खोला गया है। उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक है। उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट नंबर दो से जांच के बाद एक बजे अपराह्न तक दिया जायेगा।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के निर्देश पर राज भवन उद्यान आम नागरिकों के भ्रमण और परिदर्शन के लिए खोला गया है।