झारखंड में यहां घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने मारपीट कर किया लहूलुहान

Central Desk
2 Min Read

गढ़वाः जिले के रमना थाना क्षेत्र से घर में घुसकर दिनदहाड़े किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास और विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट कर जख्मी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस संबंध में विक्टिम परिवार द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, घायल किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है।

मामले में रमना थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम बेटी ट्यूशन से लौटकर घर का कामकाज कर रही थी।

इस बीच गांव का ही अनिल मेहता घर में घुस आया और बेटी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विरोध करने पर मारपीट करके बेटी को घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के समय घर में अकेली थी किशोरी

घटना के समय पीड़िता की मां घर पर नहीं थी। वह अपने बच्चों के साथ खेत में काम कर रही थी। घर लौटने पर किशोरी की मां ने कॉल करके पुलिस को मामले की जानकारी दी।

वहीं, पीड़िता के चिखने पर पड़ोसियों के साथ युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मामले को दबाने का प्रयास किया जाने लगा।

Share This Article