पलामू: गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के तुलसीदामर घाटी में अज्ञात अपराधियों ने भवनाथपुर प्रखंड के PM आवास के कॉर्डिनेटर सिराज अहमद (Coordinator Siraj Ahmed) (35) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है। गोली सिराज (Siraj) को सीने में एवं पीछे कमर में लगी है।
मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुआ निवासी अब्दुल अजीज अंसारी का पुत्र है। वह ऑफिस बंद हो जाने के बाद बाईक से अपने घर गढ़वा जा रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने तुलसीदामर घाटी में गाड़ी रोककर गोली मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह (Nitish Kumar Singh) ने घटनास्थल पर पहुंच कर सिराज को अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक द्वारा किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई
घटना की सूचना मिलने पर SDPO प्रमोद कुमार केसरी, भवनाथपुर के BDO जयपाल महतो समेत प्रखंड कर्मियों ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मृतक की बाइक घाटी में बरामद की गई है। साथ ही घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है।
BDO जयपाल महतो (BDO Jaipal Mahto) ने बताया कि मृतक द्वारा किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई थी।
घटना कैसे हुई अभी नहीं कह सकते। SDPO प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।