Garhwa Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गढ़वा को 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार 562 रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं (Schemes) का तोहफा दिया।
सोरेन गुरुवार को गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार (Aapki Sarkar Aapke Dwar) के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।
योजनाओं पर कुल 111 करोड़ 39 लाख 73 हजार 562 रुपये खर्च होंगें
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 99 करोड़ 96 लाख 89 हजार रुपये की लागत से निर्मित 1146 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 109 योजनाओं की आधारशिला रखी।
इन योजनाओं पर कुल 111 करोड़ 39 लाख 73 हजार 562 रुपये खर्च होंगें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 7 करोड़ 49 लाख 63 हजार 745 रुपये की परिसंपत्ति प्रदान कर उनके सशक्तिकरण और स्वावलंबी (Empowerment and Self-Reliance) बनने का राह प्रशस्त किया।
इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पलामू प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा और जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।