गढ़वा में बस और ऑटो के बीच टक्कर, 1 की मौत, 6 घायल

और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका पहुंचाया, बता दें कि पॉपुलर बस गढ़वा से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जा रही थी, इस दौरान रंका थाना क्षेत्र के खुथवा मोड़ के पास एक ऑटो से टकरा गई

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा : गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के खुथवा मोड़ के पास एक बस और ऑटो के बीच टक्कर (Accident) हो गई। इस घटना में 1 की मौत (Death) हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला।

और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका पहुंचाया। बता दें कि पॉपुलर बस गढ़वा से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जा रही थी। इस दौरान रंका थाना क्षेत्र के खुथवा मोड़ के पास एक ऑटो से टकरा गई।

घायलों का परिचय

इस घटना में असीम अंसारी (35) की मौत हो गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। वहीं घायलों में अजमुद्दीन अंसारी (30), मैरून बीबी (25), अलीना (ढाई वर्ष), खुशबून समा (25), आरिफ अंसारी (7), धर्मदेव सिंह (70) शामिल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर रंका थानेदार जयंत उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply