Coffee with SDM: कोई अधिकारी अगर खुद के विवेक से अच्छी पहल करता है, तो इसकी सराहना होनी चाहिए। गढ़वा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने ऐसा ही किया है।
उन्होंने प्रशासनिक निर्णय में सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की है। ‘Coffee with SDM’ साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।
पेंशनर समाज के लोग किए जाएंगे आमंत्रित
इसके तहत वे हर सप्ताह किसी समूह के सदस्यों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित करेंगे। उस समूह से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों के अलावा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में उनसे सुझाव भी मांगेंगे। इसी बुधवार (सुबह 11-12 बजे) से इसकी शुरुआत होगी। पेंशनर समाज के लोग आमंत्रित किए जाएंगे।
लोगों से बढ़ेगा संवाद
एसडीएम संजय कुमार (SDM Sanjay Kumar) ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम में कभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तो कभी पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य समूह को इस साप्ताहिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में उनसे निजी शिकायतों के अलावा प्रशासनिक बेहतरी के लिए सुझाव लिए जाएंगे।
कॉफी के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान गढ़वा क्षेत्र की बेहतरी के लिए कुछ बेहतर सुझाव भी सामने निकल कर आएंगे। SDM ने कहा कि पिछले सप्ताह शुरू हुई एक घंटे की फोन हेल्पलाइन से भी यहां के आम नागरिकों के साथ संवाद बढ़ा है।