Garhwa Controversy: गढ़वा जिले के रंका थानांतर्गत गासेदाग गांव (Gasedag Village) में मंगलवार की देर रात भाइयों की आपसी विवाद (Controversy) के बीच हुई मारपीट में एक भाई की मौत हो गई।
घर में बुधवार को मृतक के बहन की बारात आने वाली थी लेकिन खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया और बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई।
मृतक की पत्नी और बच्चों पर भी हमला
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय सुदेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी और बच्चों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम करा कर वापस परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी के आलोक में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिजली कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुदेश बाहर रहकर मजदूरी करता था। वह भी बाहर से बहन की शादी में घर आया था। उसी क्रम में कुआं से पानी लाने से मना करते हुए सुदेश ने बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काट दिया।
उसी बात को लेकर विवाद बढ़ा। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई। पहले से ही भाइयों में जमीन विवाद चल रहा था। गांव में सुलह समझौता के लेकर कई बार भाइयों के बीच पंचायती भी हुआ था। पर विवाद नहीं सुलझा।
बिजली काटने को लेकर उपजे नए विवाद में भाइयों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पति के साथ मारपीट होता देख जब उसकी पत्नी और बच्चे आए तो उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। मारपीट की घटना में सुदेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने बताया कि सुदेश सिंह की ओर से बिजली कनेक्शन काटने के विवाद में उसके साथ मारपीट कर हत्या (Murder) कर दी गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।