Garhwa Murder : गढ़वा (Garhwa) जिले के डंडई थानांतर्गत पचौर गांव में एक सनकी पति ने मंगलवार को अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी।
मृतका के ससुराल वाले घटना के बाद से ही फरार हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
अक्सर दारु पीने के लिए पैसे मांगता था पति
घटना को लेकर मृतका आशा देवी के पिता परशुराम ने अपने दामाद संजय राम पर बेटी को पीट-पीटकर कर हत्या कर देने का आरोप है। उन्होंने मामले के संबंध में जानकारी दी कि सोमवार की शाम मेरी बेटी के यहां चिकन बना था।
मेरा दामाद बेटी से दारू पीने के लिए पैसा मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई थी। जिसके बाद गुस्से से सनकी दामाद ने बेटी को पीट-पीटकर कर हत्या कर दी।
पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी
मृतका के पिता ने बताया कि दो साल पूर्व बेटी की शादी संजय राम से की थी। शादी के बाद से ही दामाद दारू पीने के लिए बेटी से पैसों के लिए जिद करता था। पैसा नहीं देने पर वह बेटी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट भी करता था। दामाद सहित ससुराल वालों ने बेटी की हत्या (Murder) कर दी और घर से सभी फरार हैं।
उन्होंने मामले में न्याय की गुहार लगाई है। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि संजय की यह दूसरी शादी थी।
पहली पत्नी की मृत्यु के बाद संजय ने दूसरी शादी की थी। मामले में थाना प्रभारी जनार्दन रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।