Garhwa Minor Girl Rape : जिले के मेराल थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप एक युवक पर लगा है।
नाबालिग प्रेमिका की मां ने मझिआंव थाना क्षेत्र के युवक के खिलाफ SP को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बताया कि लड़की पक्ष से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। लड़का के साथ लड़की के अभिभावकों की ओर से मारपीट की गई थी। उसका इलाज चल रहा है। मामले में जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
मां ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि युवक शादी का झांसा देकर 18 साल से कम ढूंढ की उनकी बेटी का तीन साल से यौन शोषण कर रहा है। 16 दिसंबर को रात 11 बजे उसे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। मेराल Police को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को ले गई। उसके बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।