बीते चार दिनों से बिजली आपूर्ति न होने के कारण सूख रही है खेतों में फसलें, तेज आंधी तूफान के कारण गिरे पड़े हैं बिजली के तार

Central Desk
1 Min Read

Garhwa Power Supply Stopped : गढ़वा (Garhwa ) जिले में 23 अप्रैल, मंगलवार शाम में आई तेज आंधी-तूफान के कारण जिलांतर्गत मझिआंव, बरडीहा और कांडी प्रखंड क्षेत्रों के गांवों में बिजली (Electricity) के दर्जनों तार और पोल टूट कर गिरे पड़े हैं। जिसके कारण बीते चार दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।

बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण एक ओर किसानों को गरमा फसल भिंडी, करैला, कद्दू, खीरा, ककड़ी, तरबूज, मूंग सहित अन्य साग -सब्जी के फसलें सूखने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों को पीने के लिए पानी सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत क्षेत्र में किसी तरह दो-चार घंटे Electricity दी जा रही है। उससे लोगों को पीने के लिए पानी की समस्या से निजात मिल रही है। परंतु तीनों प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बिजली को दुरुस्त नहीं करने से समस्या बनी हुई है।

बिजली आपूर्ति ठप

Share This Article