गढ़वा : शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीसी शेखर जामवाल (DC Shekhar Jamwal) ने गढ़वा जिला में सड़क हादसों को नियंत्रित करने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर अधिकारियों संग जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग (Road Safety Committee Meeting) की।
सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) को रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गंभीरता पूर्वक हिट एंड रन मामलों की भी समीक्षा की। मौके पर ही मृतक के आश्रितों को आमंत्रित कर मुआवजा राशि से संबंधित 2 लाख रुपए का चेक सौंपा।
बैठक में इन पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य रूप से SP दीपक कुमार पांडेय, गढ़वा और भवनाथपुर विधायक के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश सिंह, DTO धीरज प्रकाश, DSP मुख्यालय संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय समेत NHAI के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, मझिआंव / श्री बंशीधर नगर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
साइनेज एवं रोड सेफ्टी से जुड़े उपकरण लगाने का निर्देश
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग NH-75 पर गढ़वा से नजदीक के सभी मुख्य स्थान की दूरी से संबंधित साइनेज गति सीमा से संबंधित साइनेज एवं रोड सेफ्टी से संबंधित उपकरणों को लगाने के निर्देश DC ने दिए।
मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के कई स्थानों पर साइनेज लगा दिया गया है। डीसी ने जिले में अवस्थित तीन ब्लैक स्पॉट अन्नराज घाटी, गुलरिया ढोड़ा एवं बुढ़ापरास के कार्य प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। डीसी ने अन्नराज घाटी के घुमाव को सीधा करने को कहा।
12 नई एंबुलेंस का परिचालन
मीटिंग में सिविल सर्जन को सदर अस्पताल तथा ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में घायलों के उचित उपचार एवं एंबुलेंस सेवा बहाल रखने के निर्देश DC ने दिए।
सिविल सर्जन ने बताया कि 12 नई एंबुलेंस का परिचालन हो रहा है तथा पुराने 14 एंबुलेंस की मरम्मत के लिए जांच प्रतिवेदन के लिए मोटरयान निरीक्षक गढ़वा को पत्र लिखा है।