गढ़वा में कुएं से युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

मृतका की मां ने रमना थाना में आवेदन देकर दामाद पर दहेज के लिए मारपीट और गला दबाकर हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा: रमना थाना के करनपुरा गांव में पुलिस ने एक युवती का शव (Girl’s Dead Body) कुएं से बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका की मां ने रमना थाना में आवेदन देकर दामाद पर दहेज के लिए मारपीट और गला दबाकर हत्या (Murder) कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है।

हत्या या आत्महत्या?

विकास कुमार गुप्ता (Vikas Kumar Gupta) की पत्नी प्रभा कुमारी का शव कुएं से बरामद हुआ। मृतका की मां ने बताया कि मई 2023 में प्रभा की हिंदू रीति रिवाज से शादी की गई थी । जिसके बाद बार बार दामाद दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित करता था। मृतका के परिजनों ने न्याय की मांग की है।

Share This Article