गढ़वा में ट्रैक्टर पलटने से हुई चालक की मौत

धुरकी-बिलासपुर (Dhurki-Bilaspur) मुख्य मार्ग स्थित कदवा गांव के कविशवा टोले में Tractor पलटने से चालक की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान विनोद कोरवा के पुत्र अजीत कोरवा (19) के रूप में हुई है। घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Central Desk
1 Min Read

Garhwa News: धुरकी-बिलासपुर (Dhurki-Bilaspur) मुख्य मार्ग स्थित कदवा गांव के कविशवा टोले में Tractor पलटने से चालक की मौत (Death) हो गई।

मृतक की पहचान विनोद कोरवा के पुत्र अजीत कोरवा (19) के रूप में हुई है। घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान मौत

उसके बाद उसे इलाज के लिए Hospital लाया जा रहा था। उसी क्रम में उसकी मौत हो गई। अजीत कोरवा घघरी गांव निवासी लव जायसवाल का खाली ट्रैक्टर वापस लेकर वह लौट रहा था।

उसी दौरान कविशावा पास Tractor की रफ्तार अधिक होने के कारण असंतुलित होकर पलट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।

Share This Article