Garhwa News: बुधवार की रात को गढ़वा (Garhwa ) के रंका थानांतर्गत कुदरूम गांव के टोला ढेंगुरा में कामेश्वर कोरवा ने 50 साल की अपनी पत्नी पार्वती देवी को डंडे से पीट कर मार डाला उसके बाद रात भर Dead Body के साथ कमरे में ही सोया रहा।
गुरुवार को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और Dead Body को Post Mortem के लिए सदर अस्पताल भेजो। साथ ही आरोपी पति को भी अरेस्ट कर लिया पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। उसी गुस्से में डंडे से पत्नी को मारा। उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी Anil Nayak ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।