गढ़वा में मारपीट के आरोप में पांच को जेल

News Update
2 Min Read

Five Jailed for Assault: गढवा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के सोहवरिया गांव में शनिवार की रात अशोक चौधरी के घर में लोवादाग के सात-आठ महिला पुरुष लाठी डंडा से लैस होकर घुस गए तथा मारपीट (Fighting) करने लगे।

हो-हल्ला सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए तब जाकर घर वालों की जान बची। लोगों ने इसकी सूचना मेराल थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विष्णु कांत (Vishnu Kant) दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मारपीट करने के तीन पुरुष व दो महिला आरोपितों को पकड़ लिया।

मामला बढ़ता देख अशोक चौधरी वहां से घर लौट गया

इस दौरान दो-तीन लोग मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए पांचों आरोपितों को हिरासत में रखा गया, जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपितों में लोवादाग निवासी अजउद्दीन अंसारी, इजराइल अंसारी, इसराइल अंसारी, शैरा बीबी तथा जुबैदा बीबी शामिल हैं।

इस मामले को लेकर अशोक चौधरी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह शनिवार को गांव के शितला पेड़ नदी में मछली पकड़ने गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां दो व्यक्ति पहुंचे तथा ट्रैक्टर से खेत जोतने को लेकर बकझक करने के बाद मारपीट (Figting) पर उतारू हो गए। मामला बढ़ता देख अशोक चौधरी वहां से घर लौट गया। रात करीब साढ़े सात बजे महिला पुरुष आठ लोग लाठी-डंडा, भाला, गड़ासा से लैस होकर घर मे घुस कर मार पीट करने लगे थे।

Share This Article