गढ़वा: प्रेमी के साथ फरार शादीशुदा महिला 15 दिनों बाद बरामद कर ली गई है। पुलिस ने काफी खोजबीन करने के बाद सिटी के नगवा मोहल्ले से प्रेमी-प्रेमिका दोनों को बरामद कर लिया है।
मामला बरडीहा थाना क्षेत्र के लोका गांव का है। महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसारए लोका गांव निवासी नंदन पासवान की पत्नी प्रीति देवी 30 जनवरी को अपने प्रेमी कंचन ठाकुर के साथ घर से फरार हो गई थी।
वहीं, मामले में प्रीति की मां कमला देवी ने ससुराल वालों के विरुद्ध बहू को गायब करने की प्राथमिकी बरडीहा थाने में दर्ज करायी थी।
इसमें कहा गया था कि प्रीति अपने घर से जंगल में लकड़ी लाने गई थी।
इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटी, जबकि उसके ससुराल के लोगों ने भी एसपी अंजनी कुमार झा को प्रीति के घर से गायब होने का आवेदन दिया था।
इसके बाद पुलिस ने खोजबीन की और दोनों प्रेमी-प्रेमिका को बरामद कर लिया।