सहायक शिक्षक की पिटाई से सातवीं की छात्रा हुई बेहोश, मचा बवाल

News Alert
2 Min Read

गढ़वा: जिले में विशुनपुर (Gadhw Vishunpur) में एक और छात्रा की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परेशान करने वाली बात यह है कि इस घटना में छात्रा बेहोश (Schoolgirl Unconscious) तक हो गई।

इससे लोगों का रोष और भड़क गया है। बताया जा रहा है कि अभी धुरकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल (Kasturba Gandhi Residential School) में छात्रा की पिटाई का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि विशुनपुर के संध्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Upgraded Middle School) में सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) ने सातवीं कक्षा की छात्रा की पिटाई कर दी। इसमें वह बेहोश (Unconscious) हो गई। हालांकि छात्रा की मां ने थाने में शिक्षक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

प्रखंड विकास अधिकारी विद्यालय पहुंचे

वहीं, शनिवार को सूचना पाकर BDO स्कूल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने School में झाड़ू लगाने को कहा था।

मना करने पर शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि छात्रा को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराना पड़ा। Policeने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि Teacher की पिटाई से जब उसकी बेटी बेहोश हो गई तो उसे इसकी सूचना नहीं दी गई। स्कूल के एक छात्र ने उसे जानकारी दी। जब वह स्कूल पहुंची तो बेटी वहां नहीं मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article