गढ़वा: सावधान! आप यदि किसी बस, टेंपो, टैक्सी में यात्रा कर रहे हैं या फिर किसी दुकान में खरीदारी कर रहे हैं और आपके साथ कोई भी कीमती वस्तु अथवा आपका मोबाइल या रकम है, तो उसे संभाल कर रखें।
बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय हैं।
इस ग्रुप में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं। जोकि आए दिन कहीं ना कहीं घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रही। जबकि पुलिस चोर गिरोह पर नकेल नहीं कस पा रही हैं।
हम बात कर रहे हैं प्रतिष्ठित व्यवसाई सोमनाथ प्रसाद कपड़ा दुकान की जहां दिनदहाड़े एक महिला चोर मोबाइल चुराकर फरार हो गई। वही सारा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
भुक्तभोगी पीड़ित आशीष कुमार मामले की जानकारी स्थानीय थाना में दिया है।
उसने बताया कि मोबाइल था। जिसमें मोबाइल नंबर 91 1097 8338 है।
उसने बताया कि कुछ कपड़ा खरीदने अपने आंटी को लेकर गया था, तो वहां से कपड़ा लेकर निकल गए थे।
उनका मोबाइल वही छूट गया तब तुरंत घर से वापस फोन किया तो महिला द्वारा यह कहा गया कि मोबाइल यही है आप आकर ले जाइए, जब वहां पहुंचा तो मोबाइल बंद हो गया और महिला निकल चुकी थी।