JJMP के उग्रवादी को पुलिस ने दबोचा, एक इंसास राइफल और अन्य सामग्री बरामद

गढ़वा SP दीपक कुमार पांडे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी मनोज राम उर्फ मनोज कुमार गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित दुर्जन का रहने वाला है

News Aroma Media
2 Min Read

Garhwa Police Encounter : पुलिस मुठभेड़ में शामिल JJMP के एक उग्रवादी को गढ़वा पुलिस (Garhwa Police) ने गिरफ्तार किया है।

उसकी निशानदेही पर एक इंसास राइफल, एक इंसास राइफल का मैगजीन, आधा दर्जन 5.56 MM कैलिबर का गोली, चार 315 बोर का राइफल, चार 315 बोर में लगने वाले मैगजीन, चार 315 बोर का गोली ओर दो गोली रखने के लिए पॉउच बरामद किया गया है।

गढ़वा SP दीपक कुमार पांडे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी मनोज राम उर्फ मनोज कुमार गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित दुर्जन का रहने वाला है।

रंका थाना क्षेत्र स्थित ढेगुरा गांव में 17 दिसम्बर को पुलिस व प्रतिबंधित नक्सली संगठन JJMP के एरिया कमांडर दुनेश उरांव के दस्ता के साथ मुठभेड़ हुई थी।

हथियारों का जखीरा की बरामदगी हुई

मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान दुनेश उरांव दस्ता के सक्रिय उग्रवादी शिवपुजन मुईहर उर्फ शिवपुजन मुंडा के पास से अत्याधुनिक हथियार एके-47 एवं दो मैगजीन, 70 रॉउण्ड गोली के अलावा अन्य समान बरामद किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

SP ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल JJMP नक्सली संगठन के अन्य क्रियावादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने मुठभेड़ में शामिल सक्रिय उग्रवादी मनोज राम उर्फ मनोज कुमार को देर रात गिरफ्तार किया।

उसकी निशानदेही पर ढेंगुरा एवं बैदिसी के बीच डुमरियानाला जंगल में अवस्थित पत्थर के खोह से दुनेश उरांव दस्ता के हथियारों का जखीरा की बरामदगी हुई।

घटना में शामिल JJMP नक्सली संगठन (JJMP Naxalite Organization) के एरिया कमांडर दुनेश उरांव एवं उसके दस्ता में शामिल फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

Share This Article