JMM MLA’s Convoy Collided with Each Other: गढ़वा जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव (MLA Anant Pratap Dev) के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
यह हादसा भवनाथपुर-श्रीबंशीधरनगर मुख्य पथ पर वन डिपो के पास हुआ। काफिले में शामिल छह गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं, जिसमें तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई।
केतार मंदिर जा रहे थे विधायक
मिली जानकारी के अनुसार विधायक अनंत प्रताप देव पूजा-पाठ के लिए केतार मंदिर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला चल रहा था।
इसी बीच श्रीबंशीधरनगर अनुमंडल अध्यक्ष ग्यासुद्दीन अंसारी (Gyasuddin Ansari) की स्कॉर्पियो (JH03 AN 3525), प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह की कार (JH 01EN 5249), और यदपुरा निवासी रामनाथ राम की कार (JH01 EN 7531) हादसे में क्षतिग्रस्त हुईं।
ड्राइवर की अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
घटना के संबंध में श्रीबंशीधरनगर प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह (Mithilesh Kumar Singh) ने बताया कि भवनाथपुर वन डिपो के पास काफिले में शामिल होने के लिए एक अन्य कार आई थी। उसी दौरान, ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं।
दुर्घटना के बाद विधायक समेत सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि हादसे में सिर्फ गाड़ियों को नुकसान हुआ और गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं आई।
हादसे के बाद विधायक और अन्य सदस्य दूसरी गाड़ियों से केतार मंदिर के लिए रवाना हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।