Garhwa Land Dispute: रविवार को भवनाथपुर थाना (Bhavnathpur Police Station) अंतर्गत अरसली उत्तरी के लामी टोला में जमीन विवाद में अचानक दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से दो महिलाएं सहित 10 लोग जख्मी बताई जा रहे हैं।
मारपीट (Beating) की घटना की जानकारी मिलते ही थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रभु मेहता पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी लेने के बाद आवेदन के अलोक में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, घायलों में पहले पक्ष के संजय चौरसिया, मिथिलेश चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, नारद चौरसिया व अमन चौरसिया शामिल हैं।
दूसरे पक्ष से नंदकिशोर चौरसिया, चंदन चौरसिया, दिनेश चौरसिया, मनीता देवी व बबिता देवी घायल हैं। घटना के बाद उक्त सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में लाकर भर्ती कराया गया।
तैनात चिकित्सक फैज आलम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए संजय चौरसिया, दिनेश चौरसिया, नारद चौरसिया, मिथिलेश चौरसिया और अमन चौरसिया को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।