Garhwa Mithilesh Kumar Thakur : विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) ने मंगलवार को कहा कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड मुख्यालय (Ranka Block Headquarters) से 35 किलोमीटर दूर दूधवल पंचायत के नागारी गांव में आजाद भारत के बाद पहली बार सरकार पहुंची।
यह गांव पहले नक्सलियों (Naxalites) के कब्जे में था। यहां नक्सली कभी जन अदालत लगाया करते थे। मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था लेकिन आज परिस्थितियां बदली हैं और ऐसी बदली है कि अब यहां सरकार और सरकारी सुविधा पहुंच रही है।
कार्यक्रम में मंत्री ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया
ठाकुर ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसी ऐसी योजना जनता के लिए लागू की हैं, जिससे आज पिछड़े इलाकों के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल रहा है।
आज दूधवल पंचायत के नागारी गांव में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस गांव में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि पूरे सरकारी तंत्र के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
उन्होंने जनता से रूबरू होते हुए झारखंड सरकार की सभी योजनाओं को काफी बारीकी से समझाया। साथ ही कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने आपलोगों के लिए नई योजना लॉन्च किया है, अबुआ आवास।
इस योजना में लाभुकों को दो लाख रुपये तक मिलेंगे और तीन कमरे का मकान बन सकेगा। उन्होंने कई लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया। कार्यक्रम में मंत्री ने स्टॉल का निरीक्षण (Stall Inspection) भी किया।