गढ़वा: ऊंटारी मेन रोड स्थित पोपुलर मेडिकल हॉल (Popular Medical Hall) के सामने बदमाशों ने बाइक की डिक्की से 1 लाख 80 हजार रुपये चुरा (Theft) लिए। बता दें कि युवक श्रीबंशीधर नगर निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने आया था।
रजिस्ट्रार के ना होने की सूचना पाकर वह अपने दोस्त के साथ मार्केट तरफ आ गया। जहां पॉपुलर मेडिकल हॉल (Popular Medical Hall) में दवा लेने के बाद वह सामने सिटी स्टाइल में चप्पल लेने चला गया। वापस आने पर देखा कि डिक्की में रखी दवा बाहर गिरा थी। और बैग से पैसे गायब थे।
कई जगहों से जुगाड़ किये थे पैसे
पीड़ित झगराखांड़ निवासी रंजीत प्रसाद यादव ने तुरंत ही घटना की सुचना पुलिस स्टेशन में दी। जिसके बाद पुलिस ने तीव्रता से कार्यवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी (Raid) शुरू कर दी।
पीड़ित ने SBI शाखा से चेक के माध्यम से 50 हजार रुपये, ग्रीन कार्ड से 40 हजार और ATM से 60 हजार रुपये की निकासी की।
रंजीत के पास पहले से 21 हजार रुपये थे। और बसंत राम (Basant Ram) के पुत्र ने उसे 11 हजार रुपये दिये थे। उसने मात्र एक हजार रुपये पॉकेट में रखा था। बाकी रुपये उसने डिक्की में रखा था, जो की चोरी हो गए।