गढ़वा में आपसी विवाद ने पकड़ा तूल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

News Update
2 Min Read
2 Min Read

Mutual dispute in Garhwa: गढ़वा जिले में आपसी विवाद (Mutual Dispute) बढ़कर थाने तक पहुंच गया है। इस मामले में एक महिला ने कुछ लोगों पर मारपीट, छेड़छाड़ और लूटपाट का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दुकान में घुसकर हंगामा, महिला के साथ मारपीट का आरोप

मामले में महिला आशा देवी ने स्थानीय निवासी सौरभ पांडेय, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दूबे, सौरभ के बेटे राजा पांडेय और उसके साले जितेंद्र दूबे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला का आरोप है कि 20 मार्च को जब वह अपनी दुकान में थी, तब सौरभ पांडेय वहां आया और सिगरेट सहित कुछ अन्य सामान खरीदा।

जब महिला ने उससे पैसे मांगे तो उसने गुस्से में आकर हंगामा शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि सौरभ दुकान में घुस आया, सामान फेंकने लगा और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।

इतना ही नहीं, महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसने छेड़छाड़ (Tampering) की और उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली। जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी के तीन अन्य साथी भी वहां पहुंच गए, जिससे विवाद और बढ़ गया।

दूसरे पक्ष ने भी मारपीट और लूटपाट की शिकायत की

वहीं, सौरभ पांडेय (Saurabh Pandey) ने भी पवन पांडेय, कमल पांडेय और रंजन पांडेय सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उसे पीटा गया और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article