गढ़वा : अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Scheme) के तहत अब नगर उंटारी रेलवे स्टेशन (Nagar Untari Railway Station) की शक्ल जल्दी बदल जाएगी।
15 करोड़ की लागत से स्टेशन का कायाकल्प होना तय हो चुका है। इसे लेकर धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) ने काम करना शुरू कर दिया है।
पहले चरण का टेंडर जारी
बताया जाता है कि स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने का काम दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
पहले चरण में गढ़वा टाउन, नगर उंटारी, रेणुकूट और चोपन स्टेशन के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं को पूरा किया जाना है।
दूसरे चरण का भी टेंडर जल्द जारी किया जाना है। पहले चरण में फूट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) का निर्माण, पेंटिंग, रिवेटिंग, वेल्डिंग के अलावे सहायक कार्य शामिल है।
हाई क्वालिटी का बनेगा स्टेशन
धनबाद रेल मंडल के पीआरओ जगदीश घोष ने बताया कि नगर उंटारी रेलवे स्टेशन को उच्च क्वालिटी का स्टेशन बनाया जाना है।
अमृत योजना के तहत इस स्टेशन का चयन हुआ है। स्टेशन पर उच्च क्वालिटी की यात्री सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इंटीरियर वर्क, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म शेड, फ्लोरिंग, प्लेटफॉर्म एक्टेंसन, प्लेटफार्म शेड, 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज, पेयजल सहित कई काम किया जाना है।
योजना के तहत ये 15 स्टेशन चयनित
अमृत योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 15 स्टेशनों का चयन किया गया था।
सूची में कतरास और गोमो के अलावा गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, कोडरमा, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी टारी, गढ़वा टाउन, बरकाकाना और चंद्रपुरा स्टेशन शामिल हैं।