गढ़वा: थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम त्यौहार (Muharram Festival) को लेकर शांति समिति की बैठक (Peace Committee Meeting) हुई। जिसमें त्यौहार को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
शांति एवं सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाया जाए
बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर रामजी महतो (Inspector Ramji Mahto) ने किया। मौके पर थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार भी उपस्थित थे। इंस्पेक्टर ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाएं।
सोशल मीडिया वाली अफवाह से बचें
किसी भी तरह के अफवाह से बचें। सोशल मीडिया में बहुत सारी अफवाह फैलाई जाती है। उसके चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। छोटी मोटी बातों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सभी लोग पूर्व से तय रास्ते से ताजिया और जुलूस निकालें।
असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी
सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस मौजूद रहेगी। वहीं किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें।
असामाजिक तत्वों द्वारा अगर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन
त्यौहार के दौरान जुलूस और अखाड़ा निकालने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन (Guideline) के तहत पालन अवश्य करें। कोई भी त्यौहार आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है।
चिनिया क्षेत्र का मिसाल रहा है कि हमेशा किसी भी धर्म का त्यौहार आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण मनाते आ रहे हैं।
बैठक में मौजूद
मौके पर अंचलाधिकारी निषात अंजुम, सीआई विनय कुमार, उप प्रमुख मोहम्मद फारुख, चिनिया सदर मोहम्मद यासीन, कपिल प्रसाद, ओमप्रकाश साव, इरफान मंसूरी, मोहम्मद ताहिर अंसारी, राजेश प्रसाद, उमेश यादव, यासीन मंसूरी, भोला पासवान, शिक्षक मनोज प्रसाद गुप्ता, विष्णु राउत, हेरमोन बाड़ा सहित क्षेत्र के दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे।