गढ़वा: Police ने सोमवार को एक युवक को अवैध देसी कट्टा (Illegal Desi Katta) और कारतूस (Cartridges) के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया।
साथ ही एक वारंटी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान अधौरी गांव निवासी राहुल शर्मा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी (Station Incharge) नीतीश कुमार ने बताया कि अधौरी गांव निवासी राहुल को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड
उसके बाद उसकी ली गई, तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) भी खंगाला जा रहा है। वहीं एक अन्य मामले में डंडा थाना क्षेत्र के भिखही गांव निवासी चरखु चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चरखू चौधरी एक मामले में 5 वर्षों से फरार चल रहा था।