शख्स को पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब के साथ किया अरेस्ट, इसके बाद…

Garhwa News : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात को प्रशिक्षु DSP सह थाना प्रभारी चिरंजीवी मंडल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाकर एक शख्स को अंग्रेजी और देसी शराब (Liquor) के साथ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

News Aroma Media
1 Min Read

Garhwa News : गढ़वा में गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात को प्रशिक्षु DSP सह थाना प्रभारी चिरंजीवी मंडल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाकर एक शख्स को अंग्रेजी और देसी शराब (Liquor) के साथ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशिक्षु DSP चिरंजीवी ने दी।

क्या बरामद हुआ?

उन्होंने बताया कि गोंदा गांव निवासी सुजीत कुमार अपने किराना दुकान में अवैध रूप से शराब बेचता था। छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब मिली।

छापेमारी में 20 बोतल 500 ml का बीयर, 10 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का शराब, 6 बोतल रॉयल स्टैग, दो बोतल 100 पाईपर, दो बोतल इंपिरियल ब्लू, चार बोतल ब्लेंडर प्राइड व 7 बोतल देशी शराब मिली है।

छापामारी अभियान में SI नीतीश कुमार, सुरजीत चौधरी, सुमन कुमार शर्मा, संजय हेंब्रम, रामायण सिंह, हवलदार मनोज राम के अलावा पुलिस के जवान की भूमिका रही।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article