पलामू : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से टाटानगर एक्सप्रेस (Tatanagar Express) के जनरल बोगी में अपने एक दोस्त के साथ सवार होकर बोकारो अपने घर लौट रहा एक 22 वर्षीय युवक गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से पहले कोयल नदी (Koel River) में गिर गया।
सूचना मिलने के बाद गढ़वा रोड रेलवे सुरक्षा बल- RPF ने उसका रेस्क्यू किया और करीब 80 फीट ऊपर रस्सी के सहारे खींच कर युवक की जान बचाई गई।
मामूली चोट आई युवक को
युवक को मामूली चोट आई है। उसका इलाज विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में किया गया। डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
इस संबंध में RPF गढ़वा रोड के प्रभारी ने युवक के बोकारो के महुआटॉड थाना क्षेत्र के बड़की पुन्नू स्थित घर पर उसके भाई टिंकू को सूचना दे दी है।
युवक की पहचान मनोज करमाली के रूप में हुई है। मनोज अपने दोस्त विजय करमाली के साथ पुरानी दिल्ली में टाटानगर एक्सप्रेस में सवार हुआ था।
बुधवार को वह अपने दोस्त के साथ सफर कर रहा था। इसी क्रम में गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से पहले कोयल नदी से जब ट्रेन पार कर रही थी, उसी क्रम में मनोज ट्रेन से नीचे नदी में गिर गया। मनोज के अनुसार उस वक्त वह गेट पर खड़ा था और झपकी आने पर हादसे का शिकार हुआ।
करीब 80 फ़ीट है रेलवे ब्रिज की ऊंचाई
उस वक़्त उसका दोस्त सीट पर बैठा हुआ था। ट्रैफिक इंस्पेक्टर गढ़वा की सूचना पर गढ़वा रोड आरपीएफ सक्रिय हुई और कुछ घंटे की रेस्क्यू के बाद युवक की जान बचाई।
युवक के अनुसार कोयल नदी में चारों तरफ पानी फैला हुआ था और नदी में गिरने के बाद उसने पाए पर शरण ले रखा था। कई घंटे तक वह पाए पर सुरक्षित बैठा रहा।
इधर चलती ट्रेन से नीचे नदी में गिरने के बाद भी युवक को मामूली चोट आने पर लोगों ने हैरानी व्यक्त की है। बता दें कि कोयल नदी में रेलवे ब्रिज की ऊंचाई करीब 80 फ़ीट है।