मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Central Desk
1 Min Read

Garhwa Road Accident : गढ़वा (Garhwa) जिले के रमना-बिशुनपुरा मार्ग पर गुरुवार को मझिआंव गांव के समीप हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत गंभीर है।

मृत युवक की पहचान बिशनपुरा थाना (Bishanpura Police Station) क्षेत्र के सरांग गांव निवासी अमीरक रजवार के 19 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार रजवार के रूप में हुई है।

वहीं घायलों में आमर गांव निवासी मनोज रजवार का पुत्र मिथुन कुमार रजवार और दर्जिया गांव निवासी कृष्णा रजवार का पुत्र राजा कुमार रजवार शामिल हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए अनिल के पिता अमीरक ने बताया कि तीनों युवक घर से रमना किसी काम से गए हुए थे। घर लौटने के क्रम में मझिगांवा गांव के समीप उनकी Motorcycle अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Share This Article