जंगल में ले जाकर महिला से की लूटपाट, भवनाथपुर मुख्य पथ पर…

भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के कोन से अपने छह माह के बच्चे के साथ से अपने मायके श्री बंशीधर नगर के हेन्हो गांव आने के लिये शुक्रवार को लगभग 11 बजे विण्ढमगंज से एक पीले रंग की टेंपो पकड़ी

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा : जिले के भवनाथपुर मुख्य पथ पर छहमैलवा गांव के समीप जंगल में ले जाकर एक महिला से लूटपाट (Looting) कर लिया गया।

भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के कोन से अपने छह माह के बच्चे के साथ से अपने मायके श्री बंशीधर नगर के हेन्हो गांव आने के लिये शुक्रवार को लगभग 11 बजे विण्ढमगंज से एक पीले रंग की टेंपो पकड़ी।

होश में आने के बाद महिला मुख्य सड़क पर आई

इसमें पहले से ही ऑटो चालक के साथ चार- पांच बदमाश सवारी के रूप में सवार थे, जो रास्ते में नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छहमैलवा गांव के समीप मुख्य पथ से 100 मीटर अंदर जंगल में ले गये और महिला के जेवर एवं 1000 नकद लूट कर फरार हो गये।

होश में आने के बाद महिला मुख्य सड़क पर आई। उसने आप बीती ग्रामीणों को बताई। महिला ने बताया कि उन लोगों के हाथों में चाकू था। मामले की जानकारी मिलती ही श्री बंशीधर नगर DSP  प्रमोद कुमार केसरी (DSP Pramod Kumar Kesari) एवं भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को मेडिकल के लिये भेज तथा मामले की जांच में जुट गये।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply