गढ़वा: गढ़वा जिले के सदर अस्पताल (Garhwa Sadar Hospital) में 50 बेड के अस्पताल के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण के लिए 24 करोड़ 84 लाख 27 हजार 500 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना से ढाई करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। पूर्व में नौ करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं। कुल 11 करोड़ 50 लाख रुपये का आवंटन किया गया है।
इस आवंटित राशि की निकासी और व्ययन पदाधिकारी सिविल सर्जन (Officer Civil Surgeon) रांची होंगे जबकि राशि के नियंत्रित पदाधिकारी अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह होंगे।
ACS ने दिया निर्देश
ACS ने निर्देश दिया है कि संबंधित कार्यकारी एजेंसी के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता योजना की वित्तीय-भौतिक समीक्षा (Financial-Physical Review) करेंगे।
यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यय निर्धारित नियमों के अनुरूप हो। आवंटित राशि से संबंधित व्यय विवरणी प्रत्येक महीने के दसवीं तारीख तक ऑनलाइन विभाग (Online Department) को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।