Shishu Vidya Mandir School Teacher Injured: गढ़वा (Garhwa ) जिले के केतार थाना क्षेत्र के दासीपुर निवासी इंद्रदेव विश्वकर्मा का पुत्र और शिशु विद्या मंदिर स्कूल (Shishu Vidya Mandir School) के शिक्षक धनंजय विश्वकर्मा शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इसके बाद इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार धनंजय स्कूल के काम से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान खेरवा गांव के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
जिसके बाद उन्हें नगर ऊंटारी (Nagar Untari) अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।