महिला को भरी पंचायत में जूते मारने की घटना 3 माह पहले की, अब दर्ज हुआ मामला

महिला का कहना है कि इस घटना के अगले ही दिन उसने मेराल थाने में आवेदन दिया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा : आज से 3 माह पहले एक महिला को भरी पंचायत में 20 जूते मारे गए (Woman Hit With Shoes) थे। उसे जूते पर थूककर चाटने को मजबूर किया गया था। कान पकड़कर बार उठक-बैठक कराई गई थी।

उस पर 56 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाकर उसके सामाजिक बहिष्कार (Social Exclusion) का फैसला सुनाया गया था। पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत अब दर्ज कराई गई है।

मामला गढ़वा जिले के मेराल थाना अंतर्गत तिसरटेटुका गांव का है। पीड़िता मुस्लिम समाज की है। इस बाबत अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उस समय दर्ज नहीं की गई थी शिकायत

महिला का कहना है कि इस घटना के अगले ही दिन उसने मेराल थाने में आवेदन दिया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब उसने ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराया है। पंचायत इसी समाज के लोगों ने बिठाई थी। महिला का कहना है कि उसे चरित्रहीन और डायन करार देकर यह जुल्म किया गया।

उसने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 15 अगस्त की रात लगभग 12 बजे पंचायत बिठाई गई थी। गांव के जब्बार अंसारी, मुजाहिद अंसारी, इलियास अंसारी, साकिर अंसारी, मोकिर अंसारी, असगर अली, इमामुद्दीन अंसारी और इरशाद अंसारी उसके घर पहुंचे और उसे एवं उसके पति को पंचायत में ले गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

डायन का मढ़ा गया आरोप

यहां सार्वजनिक तौर पर महिला पर गांव के एक युवक से नाजायज संबंध के आरोप लगाए गए। उस पर डायन होने का भी आरोप मढ़ा गया। महिला और उसके पति ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन पंचायत में महिला को दंडित किया गया। Online Complaint  के आधार पर पुलिस महिला की शिकायत की जांच कर रही है।

Share This Article