गढ़वा: रंका थाना क्षेत्र के अनहर गांव में ग्रामीणों ने 3 हथियार बंध अपराधियों (Bonded Criminals) को धर दबोचा। बता दें कि पहले भी तीनों अपराधी छत्तीसगढ़ से भाग रहे थे, तब भी गांव वाले ने इन्हें पड़कर छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया था।
इसी का बदला लेने के लिए पिस्तौल के साथ तीनों अपराधी अनहर आए थे। और गांव वालों को डराने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद हिम्मत दिखाते हुए गाँव वालों ने तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सुचना दी। अपराधियों के पास से एक पिस्तौल तथा 12 गोली (Pistol and 12 Bullets) मिले हैं।