गढ़वा: भारतीनगर में सड़क दुर्घटना (Road accident) में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों सहित पांच लोग बुरी तरह जख्मी (Injured) हो गए। बता दें कि मोटरसाइकिल सवार युवक भवनाथपुर से खरौंधी आ रहा था।
रास्ते में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिस कारण बाइक ने सड़क किनारे बैठी दो महिलाओं और एक युवक को रौंद दिया। घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
एक की मौत
दुर्घटना में घायल भारती नगर निवासी कलपाती देवी (50), वृद्धा कुमारी देवी (55) और युवक चंदु राम का शामिल है। वहीं मोटरसाइकिल सवार युवकों में पप्पू पासवान व जसवंत पासवान शामिल हैं।
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए खरौंधी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल कलपाती देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत (Death) हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।