गढ़वा: एंटी क्राइम अभियान (Anti Crime Campaign) के तहत SP दीपक कुमार पांडेय (SP Deepak Kumar Pandey) के निर्देश पर पुलिस बल ने सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया।
बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को कड़ी फटकार लगाईं
जिसमें ब्लॉक गेट के पास दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग हुई। इस दौरान वाहन के डिक्की सहित कागजात की जांच की गई। चेकिंग के क्रम में पुलिस के हाथों कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
वहीँ पुलिस ने बगैर हेलमेट (Helmet) गाड़ी चलाने वालों को कड़ी फटकार लगाईं। और चार पहिया वालों को सीट बेल्ट के उपयोग करने की नसीहत दी।