Tiger’s knock in Garhwa: गढ़वा जिले में बाघ की दस्तक (Tiger Knocks in Garhwa) ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।
गढ़वा के दक्षिणी वन क्षेत्र में बाघ (Tiger) की चहलकदमी देखी गई, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने बेहराखांड इलाके में एक गाय को शिकार बना लिया।
वन विभाग सतर्क
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा के डीएफओ इबिन बेनी अब्राहम (DFO Ibn Benny Abraham) ने इस मामले की जांच करवाई।
जांच में यह पुष्टि हुई कि बाघ ने गाय को शिकार बनाया है। वन विभाग की टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है।
ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ को भंडरिया थाना क्षेत्र के कुरुन जंगल में देखा गया। इस घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में ना जाने की अपील की है और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इलाके में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पहले भी जिले में देखा गया है बाघ
बताते चलें यह पहली बार नहीं है जब गढ़वा जिले में बाघ देखा गया है। पिछले साल भी छत्तीसगढ़ से मार्च के महीने में भंडरिया इलाके में एक बाघ प्रवेश कर गया था। इस बार की घटना ने वन विभाग और ग्रामीणों दोनों को सतर्क कर दिया है।
वन विभाग (Forest Department) की कोशिश है कि जल्द से जल्द बाघ को ट्रेस कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।