गढ़वा: अनुमंडल मुख्यालय के टंकी मोहल्ला में एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कैसे हुई मौत?
मृतक की पहचान रामाशंकर चंद्रवंशी उर्फ रिंकू (40) के रूप में हुई है। रिंकू किराना दुकान में मजदूरी करता था। साथ में उसका पुत्र भी काम करता था। दोनों गुरुवार को दुकान में काम करने गए थे।
रिंकू दुकान (Rinku Shop) में झाड़ू कर घर नहाने चला गया। दोपहर को दुकान से घर भोजन के लिए गया। उसी बीच वह एक दुकान से रस्सी लेकर अपने नए मकान में गया। वहां उसने फांसी लगा ली।