गढ़वा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

राजकुमार बाइक से बीती रात अरसली दक्षिणी के बैगाडीह टोला स्थित अपने मामा के घर से खरौंधी मोड़ अपने पैतृक घर लौट रहा था

News Aroma Media
1 Min Read

Garhwa Road Accident: भवनाथपुर-श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर शिवपूजन पेट्रोल पंप (Shivpujan Petrol Pump) के पास एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान भवनाथपुर-खरौंधी मोड़ निवासी राजकुमार गुप्ता (30) के रूप में हुई है।

कैसे हुई घटना?

राजकुमार बाइक से बीती रात अरसली दक्षिणी के बैगाडीह टोला स्थित अपने मामा के घर से खरौंधी मोड़ अपने पैतृक घर लौट रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन अपने चपेट में ले लिया।

युवक की मौत

घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक अस्पताल (Community Hospital) भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Share This Article