झारखंड : पति को तलाक देकर प्रेमी को अपनाया, तीन साल किया यौन शोषण और गर्भवती करके छोड़ा

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वाः पति, पत्नी और प्रेमी के बीच का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा युवती ने पति को तालाक देकर प्रेमी के साथ रहने का निर्णय लिया और प्रेमी ने तीन साल तक यौन शोषण करके गर्भवती बनाकर शादी से इनकार कर दिया।

डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव की पीड़िता ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। साथ ही कहा है कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो थाना कैंपस में ही आत्महत्या कर लूंगी।

इधर, डंडई थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि पीड़िता की ओर से जानकारी मिलने पर उसे महिला थाना गढ़वा भेज दिया गया है।

बोली पीड़िता-नहीं मिला न्याय तो आत्महत्या कर लूंगी

पीड़िता ने बताया कि गांव के ही मुख्तार अंसारी पिता कलामुद्दीन अंसारी द्वारा लगभग 3 वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया जाता रहा।

मैं भी अपने मां.बाप से चुपके-चुपके उसके झांसे का शिकार होती रही। इसी बीच मेरे माता. पिता द्वारा मध्य प्रदेश के सागर पंचायत में 2 वर्ष पूर्व मेरी शादी करा दी गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके 2 दिन भी नहीं बीते कि मुख्तार मुझे लेने मेरे ससुराल पहुंच गया और मैं अपने पति को तलाक देकर मुख्तार के साथ मायके सोनेहरा अपने घर आ गयी।

इसके बाद से अब तक मुख्तार मेरा यौन शोषण करता आ रहा है। वहीं, जब मैं गर्भवती हो गई तो लड़का और उसके परिजनों द्वारा शादी करने से साफ इनकार किया जा रहा है। इससे मैं काफी भयभीत हूं। मुझे न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी।

Share This Article