Launch of two new Solar-Charging Smartwatches: प्रीमियम वियरेबल ब्रैंड Garmin ने भारत के बाजार में अब Fenix 8 series को लॉन्च कर दिया है। नई Smartwatch range में दो वेरियंट शामिल हैं, जिनमें से एक में AMOLED Display और दूसरी में सोलर-चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
नई Fenix 8 Series में मल्टी-स्पोर्ट सपोर्ट दिया गया है, जिससे अलग-अलग Activities के दौरान आसानी से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
नए Wearables को Fitness lovers के लिए डिजाइन किया जा रहा है और इससे ट्रेनिंग स्टेटस से लेकर बाकी Insights औऱ VO2 Max को ट्रैक किया जा सकता है।
इसके अलावा नई स्मार्टवॉच में एडवांस्ड स्ट्रेंथ ट्रेनिंग फीचर्स (Advanced Strength Training Features) भी दिए गए हैं और यह 40 मीटर तक गहराई में डाइविंग को सपोर्ट करती है।
इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। वॉइस कमांड्स के अलावा White note फीचर भी इसका हिस्सा बने हैं।
जानिए क्या है फीचर्स
नए AMOLED मॉडल में 51mm डिस्प्ले दिया गया है और Smartwatch मोड में इससे 29 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
इसके अलावा दूसरे सोलर मॉडल में 48 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर की जा रही है। नई सीरीज के वियरेबल्स को तीन अलग-अलग साइज- 43mm, 47mm और 51mm में लॉन्च किया गया है।
इन वॉच मॉडल्स में एडवांस्ड मैपिंग और नेविगेशन फीचर्स भी लॉन्ग इंड्यूरेंस ऐक्टिविटीज (Long Endurance Activities) के लिए दिए गए हैं। वॉच में Garmin Messenger App के साथ टू-वे मेसेजिंग का विकल्प मिलता है।
प्रीमियम रगेड डिजाइन और Leak-Proof Metal Buttons वाली स्मार्टवॉच में नया सेंसर गार्ड भी दिया गया है और बिल्ट-इन LED फ्लैटलाइट मिलती है।
यह तापमान में Change or Shock लगने से प्रभावित वहीं होती और इसमें वाटर रेसिस्टेंस मिलता है। Watch में मिलिट्री ग्रेड बिल्ड दिया गया है और ढेरों हेल्थ फीचर्स दिए जा रहे हैं।
गार्मिन के वियरेबल्स ग्राहकों के लिए कंपनी website के अलावा चुनिंदा प्रीमियम रीटेल स्टोर्स में ही उपलब्ध हैं और इन्हें ऑथराइज्ड डिस्ट्रिब्यूटर (Authorized Distributor) से खरीदा जा सकता है। Garmin Fenix 8 Series को 86,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है और इनपर पूरे दो साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।