झारखंड में यहां PPE किट पहनकर पहुंचे चोर, उड़ा ले गए 50 लाख की जेवर

Central Desk
1 Min Read

गढ़वा: शहर के रांकि मोहल्ला में स्थित किट्टू परी ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने 50 लाख की जेवरात चोरी कर ली। सीसीटीवी में चोर पीपीई किट पहने देखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना बुधवार रात करीब तीन बजे की है। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकान के बाहर भीड़ जुट गई।

पीड़ित दुकानदार की सूचना पर एसडीपीओ अवध कुमार यादव और थाना प्रभारी कृष्णा कुमार गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। दुकान मालिक ने बताया कि रात को सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।

प्रथम तल्ले पर स्थित बेड के पास अलमीरा की चाबी रखी हुई थी। चोर ने अलमीरा खोल कर जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चोर पीपीई किट पहने दिख रहा है।

उसने अपने पूरे चेहरे को भी कपड़े से ढक कर रखा था। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर को पीपीई किट पहन कर कंधे पर बैग जैसा लटका कर भागते हुए देखा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article