मई की पहली तारीख से गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, नई कीमत लागू

Digital Desk
1 Min Read

Gas Cylinder Price : नए महीने मई (May) की पहली तारीख से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Company) ने 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम तेल कंपनियों ने घटा दिए हैं।

19 से 20 रुपये की कमी की गई है। नई कीमतें आज यानी 1 मई 2024 से लागू हो गई है। इस कटौती के बाद Delhi में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1745.50 रुपये हो गई है।

इससे पहले दिल्ली में 19 kg वाले सिलेंडर (Cylinder) की कीमत 1764.50 रुपये थी।

कोलकाता (Kolkata) में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1859 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई (Mumbai) में इसकी कीमत 1698.50 रुपये और चेन्नई (Chennai) में 1911 रुपये में हो गई है।

आम घरों में इस्तेमाल होने वाला 14.2kg वाले सिलेंडर की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article