धनबाद में गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, बाल-बाल बचे लोग

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ के समीप बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर घरेलू गैस से भरा टैंकर दूसरे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दुर्घटना में कुछ यात्री घायल भी हो गए।

बताया गया है कि टैंकर संख्या डब्ल्यूबी 78/2380 एक छोटे वाहन पर सवार यात्रियों को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर फंस गया।

गनीमत रही कि टैंकर पलटा नहीं। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग अनहोनी की आशंका में इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ में कुछ यात्री भी घायल हो गए।

बाद में मौके पर पहुंचे निरसा पुलिस के गश्ती दल ने क्रेन मंगवाकर टैंकर को वहां से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ।

इसके बाद पुलिस बड़ी क्षमता का क्रेन मंगवाकर इसे हटा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने घायलों को एनएचआईए के एम्बुलेन्स से धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।

Share This Article