Adani Group: अदाणी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अपनी पोती के बारे में कहा है कि कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती।
अरबपति कारोबारी (Billionaire Businessman) ने X पर अपनी 14 महीने की पोती कावेरी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में यह बात कही।
कावेरी उनकी सबसे छोटी पोती और परिधि व करण अदाणी की तीसरी बेटी हैं।
Adani Group के चेयरमैन ने कहा, “इन आंखों की चमक की तुलना में दुनिया की सारी दौलत फीकी है।”
यह तस्वीर 21 मार्च को लंदन के साइंस म्यूजियम में न्यू अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी में ली गई थी।
हाल ही में एक कार्यक्रम में Gautam Adani ने कहा था कि अपनी पोतियों के साथ समय बिताना उनके लिए बहुत राहत भरा क्षण होता है।
अदाणी ने कहा, “मुझे अपनी पोतियों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। इससे सारा तनाव दूर हो जाता है। मेरी केवल दो दुनिया है, काम और परिवार। मेरे लिए परिवार ताकत का एक बड़ा स्रोत है।”